दो पक्षों के बीच चुनावी झड़प में प्राथमिकी दर्ज ; गांव में कैंप कर रही पुलिस, फायरिंग से इंकार

दो पक्षों के बीच चुनावी झड़प में प्राथमिकी दर्ज ; गांव में कैंप कर रही पुलिस, फायरिंग से इंकार

SARAN DESK –   सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत कोरिया पंचायत में चुनाव से पहले ही चुनावी झड़प का मामला सामने आया है, जहां, दो पक्षों के बीच पथराव के बाद फायरिंग भी की गई है. हालांकि फायरिंग की घटना से जिला प्रशासन ने इनकार किया है. वही, गांव में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोरिया गांव स्थित दलित बस्ती में लोग एक पार्टी विशेष का झंडा लगाए हुए थे, जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों को यह नागवार गुजरा और उन लोगों ने झंडा उतारने को कहा और झंडा नहीं उतरने पर उनके घरों पर पथराव किया जाने लगा. उस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई है.

जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फायरिंग की आवाज भी सुनी जा सकती है. हालांकि फायरिंग की घटना से पुलिस ने इनकार किया है. फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के कुछ लड़के कोरिया दलित बस्ती में घुसकर एक विशेष पार्टी को वोट देने के लिए धमकाने लगे. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया और उसी बीच एक मकान की छत से कुछ लड़कों के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक पार्टी विशेष का झंडा जलाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

बता दें कि दबंग लड़कों के द्वारा दलित बस्ती में लगे एक पार्टी विशेष के झंडा को जलाकर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है. जिसके बाद बस्ती के लड़के एकत्रित हुए और उन लोगों के द्वारा भी अपना बयान दर्ज कर उस वीडियो को दिखाते हुए मीडिया को भेजा गया है.

क्या कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

इस मामले में सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार के द्वारा बताया गया कि सोनपुर अंतर्गत कोरिया गांव में दो पक्षों के बीच चुनावी झड़प हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़