CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरी बाग स्थित बजरंग कॉलोनी के समीप बीती रात पूर्व के विवाद एवं जानवर चोरी को लेकर हुए विवाद के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा लाठी-डंडे से पीट-पीट कर जाकिर कुरैशी की हत्या कर दी गई. जबकि उसका भाई नेहाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद शहर में पूरी तरह से बवाल मच गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनो आरोपी नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार राय तथा मिंटू राय बताया जाता है.
इस संदर्भ में एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना का कारण मवेशी चोरी है और भी पुलिस बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं उन्होंने बताया कि जाकिर बजरंग कॉलोनी से गुजर रहा था कि तभी क्रिकेट ग्राउंड में पंकज कुमार राय व मिंटू के द्वारा पकड़ कर खटाल पर ले जाया गया जहां उसे बुरी तरह से मारपीट की गई. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने 6 लोगों को नामजद करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस घटना के बाद शहर के खनुआ नाला से लेकर अस्पताल तक देर रात तक बवाल होता रहा. अंत में पुलिस को बल प्रयोग करते हुए लाठियां भी चटकानी पड़ गई. वहीं कई थानों की पुलिस खनुआ नाला पर भी पहुंचकर स्थिति को संभाला.
जिसके बाद पुलिस मौके पर फिलहाल कैंप कर रही है. वहीं घटना के बाद जहां खनुआ नाला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. तो वही एक पक्ष के लोगों के द्वारा पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ड्रोन से निगरानी करते हुए कई लोगों को भी रडार पर रखी है. बताते चलें कि शहर में दो पक्षों के विवाद के बाद जमकर मारपीट में दो भाई गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां शहर के नगर थाना क्षेत्र के करीमचक खनुआ मोहल्ला निवासी नन्हे कुरैशी के 22 वर्षीय पुत्र जाकिर कुरैशी की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल उसके भाई 26 वर्षीय नेहाल कुरैशी का उपचार चल रहा है.