GOPALGANJ DESK – गोपालगंज में डॉक्टर की कार में 14 साल के किशोर की लाश मिली है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जनता सिनेमा रोड स्थित क्लीनिक की है. बताया गया कि किशोर डॉ जे जे शरण के पास बीते दो साल से रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया गांव निवासी रामाधार पड़ित के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने गुरुवार को उसके पिता को फोन कर बताया कि अपने बेटे को लेकर जाइए. जबकि उसके पिता ने समय के अभाव के कारण नहीं आने और उसे भेजने की बात कही. परिजनों ने पूछा कि क्या हुआ है,
तब डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो गई है. मोतिहारी से उसके पिता समेत अन्य लोग डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंचे, लेकिन उसे बताया नहीं गया कि लाश कहां है. बाद में डॉक्टर ने बताया कि लाश उसके घर पर है. लेकिन, स्थानीय लोगों ने बताया कि लाश उनकी कार में है और कार से बच्चों का शव भी बरामद किया गया. वहींशव को देखते ही परिजन आक्रोशित हो गए. मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता ने बताया कि मेरे गांव के ही एक व्यक्ति ने दो साल पहले उसे डॉ के पास रखवाया था. छह माह तक रहने के बाद वह वापस घर आ गया जिसे डॉ ने फिर बुला लिया.
तब से वह यहीं रहता था. हम लोग भी उसे इस लिए छोड़ दिया की उसे डॉ पढ़ा लिखा कर अच्छा आदमी बनाए. अब उसकी लाश मिली है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि वो हमारी मैडम के साथ घर पर रहता था. नशे का आदि था. पत्नी का कॉल आया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है.पेट में दर्द था. उसको इलाज के लिए लाए और ट्रीटमेंट किया. कार में रखकर घर ही ले जा रहे थे. उससे कोई काम नहीं करवाते थे. मैडम के साथ ही रहता था. उसके नशा के बारे में पता चला तो घरवालों को बताए थे. वो समझाकर चले गए.