CHHAPRA DESK – पुलिस दबिश के कारण दोहरे हत्याकांड के दूसरे नामजद अभियुक्त ने आज ठीक तीसवें दिन न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी ने बताया कि छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में घटित दोहरे हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस कांड के फरार नामजद अभियुक्त विजय सिंह ने पुलिस की सख्ती और दबिश के कारण आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. यहां बता दें कि करीब चौदह दिन पहले इस दोहरे हत्याकांड के अन्य नामजद अभियुक्त जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी 59 वर्षीय राजेंद्र सिंह को आत्म समर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि बीते 27 मई की देर शाम गोदरेज शोरूम संचालक अमरेंदर सिंह व उनके घनिष्ठ मित्र पूर्व मुखिया प्रत्याशी इसुआरपुर थाना क्षेत्र निवासी शंभूनाथ सिंह की अपराधियों ने उनके घर के नजदीक मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के समीप गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. जिस संबंध में मृतक की पत्नी रुचि देवी के बयान पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25 दर्ज किया गया था.
उनके फर्द बयान के आधार पर जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक निवासी विजय सिंह एवं सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी राजेंद्र सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बनाए हुई थी. जिसको लेकर हत्या के 16वें दिन आत्मसमर्पण के लिए जा रहे राजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि आज तीसवें दिन नामजद दूसरे आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है.