डूब रही सहेली को बचाने के क्रम में दूसरी की भी हो गई मौत ; परिवार में मचा कोहराम

डूब रही सहेली को बचाने के क्रम में दूसरी की भी हो गई मौत ; परिवार में मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत खानपुर गांव स्थित चंवर में एक-एक कर दो सहेलियों की डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक सहेली को डूबते देख दूसरी सहेली उसे बचाने गई और देखते ही देखते दोनों डूब गई. जब तक लोग उन्हें पानी से निकलते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मृत दोनों युवती पड़ोसी भी है. मृत युवती खैरा थाना क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी धर्मनाथ महतो की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं विश्वनाथ महतो की 18 वर्षीय पुत्री सिंकी कुमारी बताई गई है. इस घटना के बाद दोनों परिवार में चीख-पुकार मच गई. एक साथ दो युवतियों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों युवतियों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,

Add

जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद दोनों शव उनके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के संबंध में मृतका के भाइयों ने बताया कि दोनों का घर अगल-बगल है और दोनों सहेली थी. खानपुर गांव में खेत का पटवन चल रहा था. दोनों चंवर के पानी में हाथ पैर धोने पहुंची थी और देखते ही देखते फिसल गई. उस दौरान एक को बचाने में दोनों डूब गई. जब तक वे लोग दौड़कर उन्हें पानी से बाहर निकलते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. वही गांव वालों ने बताया कि चंवर में जेसीबी से गड्ढा खोदे जाने के कारण वहां गहराई बहुत अधिक थी. जिसके कारण दोनों की डूबकर मौत हुई है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़