डूबने से युवक की मौत के बाद परिवार में छाया मातम

डूबने से युवक की मौत के बाद परिवार में छाया मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत खरौनी गांव में एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी रुदल राय के 35 वर्षीय पुत्र गोविंद राय के रूप में की गई. हालांकि डूबने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका. अंत में जब तक उसे पानी से निकल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

48
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़