CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बैधापुर में दोस्ती को कलंकित करने वाली एक घटना घटित हुई है. जहां उस युवक ने जिन दोस्तों को मछली-भात की पार्टी दी, उसी की हत्या दोस्तों के द्वारा गला दबाकर कर दी गई है. उसका शव उसके दलान वाले घर से कुछ दूरी पर झाड़ी में पुलिस ने बरामद किया है. शव के मिलने के बाद परिजन और गांव वालों में हड़कंप मच गया. मृत युवक त्रिभुवन मांझी का 20 वर्षीय पुत्र प्रभात मांझी उर्फ भोला मांझी बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार भोला मांझी बीती रात अपने घर से थोड़ी दूर स्थित दलान में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मछली-भात पार्टी किया था. जिसकी जानकारी घर के लोगों को भी थी. दलान पर रहने और सोने की व्यवस्था थी. जिससे घर वाले निश्चिंत थे कि भोला रात्रि में पार्टी के बाद वही सो जाएगा. सुबह में दलान से थोड़ी दूर पर ग्रामीणों ने भोला मांझी को झाड़ी में मृत पाया.
उसके गले में मफलर कसा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. सूचना पर आनन फानन में जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उसे मृत पाकर रोना-पीटना लग गया. वहीं परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर भोला मांझी की हत्या की गई है. बाद में शव को दलान के पीछे खेत में छोड़ आरोपी फरार हो गए है. इस मामले में मढ़ौरा थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल गला दबा कर हत्या करने की बात सामने आई है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों की जानकारी मिल सकेगी.