CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दोस्तों के संग पार्टी मनाने के लिए निकले युवक का शव गांव स्थित बगीचे के झाड़ी से बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी पूरब टोला निवासी मुसाफिर महतो के 25 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र महतो के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बीते मंगलवार को दिन में घर से पार्टी मनाने की बात कह कर निकाला था लेकिन आज तीसरे दिन उसका शव बरामद किया गया है.
इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि बीते दिन मंगलवार को उसके बेटे शैलेंद्र के मोबाइल पर फोन आया और वह घर पर पार्टी मनाने की बात कह कर निकल गया.
शाम तक वापस नहीं लौटने पर उन लोगों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. वे लोग दो दिनों से लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच आज उन्हें सूचना मिली कि नैनी गांव स्थित पुराना हॉस्पिटल के पोखर के समीप झाड़ी में उसका शव पड़ा हुआ है. इस सूचना के बाद वे लोग वहां पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या गला में रस्से का फंदा लगाकर किया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.