CHHAPRA DESK – फरमान घर परिवार की तंगी हालत को लेकर मजदूरी किया करता था. चार-पांच दोस्तों के संग स्नान करने के लिए नदी तट पर गया था. जहां देखते ही देखते डूब गया. घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत केसी कॉलेज के पीछे नदी तट पर की है. जहां, फरमान चार-पांच दोस्तों के संग स्नान करने गया था. अन्य दोस्त तो किसी तरह बच गये लेकिन वह डूब गया. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिविलगंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव तलाश करने का प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल सका.
इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. फरमान रिविलगंज थाना क्षेत्र के खान टोली निवासी मोहम्मद अफरोज का 17 वर्षीय पुत्र बताया गया है. आज सुबह जैसे ही नदी से उसका शव बरामद किया गया परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई. वहीं स्थानीय थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि परिवार की हालत काफी दयनीय है. फरमान पढ़ाई लिखाई छोड़कर मजदूरी कर घर परिवार के खर्चे में सहयोग करता था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. अब सबकी निगाहें सरकारी सहायता पर टिकी हुई है.