BEGUSARAI DESK –बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर युवक को घर से बुलाकर बगीचे में ले जाकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिम पंचायत के नंदीवन टोला के बगीचे की है. बताया जाता है कि बरियारपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी नागेश्वर महतो का 18 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार को रात 9:30 बजे फोन कर गांव के दोस्त ने बुलाया था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. मंगलवार को बगीचे में कुछ लोग गए तो प्रह्लाद कुमार का शव वहां पड़ा हुआ था. बदमाशों ने प्रहलाद कुमार की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को दी गई.
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना स्थल से चार कारतूस और एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि दोस्तों ने ही फोन कर बुलाया और उसके बाद बगीचे में किसी बात को लेकर विवाद के बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है.