दोस्तों ने ही लाठी-डंडे से मारपीटकर मौत के घाट उतारा ; बाहर से आया था घर

दोस्तों ने ही लाठी-डंडे से मारपीटकर मौत के घाट उतारा ; बाहर से आया था घर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगौथर नंदा गांव में दोस्तों ने ही लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. हालांकि गंभीर स्थिति में परिजन उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत्यु घोषित किया गया. मृत युवक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण महतो का 25 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार महतो बताया गया है. हालांकि सूचना के बाद जख्मी हालत में परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे. वहीं सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि जीतू पानीपत में रहकर वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था और वह इधर घर आया था, जहां गांव के ही कुछ लड़के उसे बुलाकर साथ ले गए थे.

खाने-पीने के विवाद में हुई हत्या

इस घटना के संबंध में परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि जीतू महतो बीते दिन अपने दोस्तों के साथ खाने-पीने के लिए खेत की तरफ गया था, जहां उनके बीच विवाद हुआ और लाठी-झंडे व ईंट से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जिसके बाद वह लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़