डबल डेकर निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही : वेल्डिंग सिलेंडर में बूम की आवाज के बाद लगी आग तो काम छोड़कर भागे कर्मी

डबल डेकर निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही : वेल्डिंग सिलेंडर में बूम की आवाज के बाद लगी आग तो काम छोड़कर भागे कर्मी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर निर्माण कंपनी के कार्य में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां कार्य के दौरान वेल्डिंग मशीन में आग लगी और आतिशबाजी की आवाज आने लगी. जिसके बाद कर्मी सिलेंडर वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए. वहीं 112 डायल पुलिस के द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया. तब तक आसपास अफरातफरी मची रही. घटना छपरा शहर के राजेंद्र सरोवर के समीप उस समय घटी.

Add

जब रात्रि में डबल डेकर निर्माण में लगे कर्मी वेल्डिंग कर रहे थे और अचानक वेल्डिंग मशीन से बूम की आवाज के साथ उसमें आग लग गई. बता दें कि इस समय जिले में लगातार अगलगी की घटनाएं हो रही है और डबल लेकर निर्माण कंपनी की लापरवाही से आसपास के लोगों की नींद उड़ी हुई थी कि कहीं कुछ बड़ा हादसा नहीं हो जाए. लेकिन 112 डायल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण आग पर शीघ्र काबू पा लिया गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली.

Loading

63
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़