डॉक्टर दंपति के घर से पि’स्टल के बल पर ₹30 लाख की ड’कैती ; परिवार वालों को बनाया बं’धक

डॉक्टर दंपति के घर से पि’स्टल के बल पर ₹30 लाख की ड’कैती ; परिवार वालों को बनाया बं’धक

MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव जारी है. इस बार अपराधियों ने एक डॉक्टर के घर को निशाना बनाया है. पिस्टल के बल पर घर वालों को बंधक बनाकर उनके घर से करीब ₹30 लाख रुपए मूल्य की डकैती की गई है. मुजफ्फरपुर शहर के बीचोबीच यह घटना घटी है. जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन पुलिस को डकैती की भनक तक नहीं लगी. दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना के भिखनपुरा का है. देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने डॉक्टर राजीव कुमार के घर में डाका डाला. पत्नी, बुजुर्ग पिता, मां व एक बच्ची को करीब 70 मिनट से अधिक समय तक हथियार के बल पर बंधक बनाया.

25 लाख के आभूषण और 3 लाख रुपए सहित लगभग 30 लाख से अधिक की संपत्ति डकैती कर ले गए. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की. बताया गया कि डॉक्टर राजीव कुमार व उनकी पत्नी डॉ मनीषा भावे दोनों एसकेएमसीएच में डॉक्टर हैं. घटना के समय घर में डॉ मनीषा भावे अपनी बच्ची और सास के साथ थीं. इसी दौरान हथियार से लैस होकर चार अपराधी घुस आए. सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद घर में डकैती करने लगे.

चाबी के लिए बुजुर्ग को घर बुलवाया

अपराधियों ने डॉ मनीषा से गोदरेज की चाबी मांगी. मनीषा ने कहा कि चाबी ससुर के पास है. इसके बाद अपराधी उन्हें ससुर को फोन करने के लिए बोला. मनीषा ने ससुर प्रेम चंद प्रसाद सिंह को कॉल कर घर बुलाया. जब ससुर घर आए, तब मनीषा ने उनको कहा कि गोदरेज की चाबी दे दीजिए. इसके बाद ससुर ने अपराधियों को गोदरेज की चाबी दे दी. फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

शिक्षक और नौकरानी पर आशंका

डॉक्टर के परिजनों की मानें तो घटना के वक्त मेनगेट खुला था. कुछ समय पहले ही बच्ची को पढ़ाकर घर से शिक्षक निकले थे. इस कारण दरवाजा खुला था. परिजनों ने घर में काम करने वाली नौकरानी और शिक्षक पर लाइनर होने की आशंका जताई है. हालांकि, मामले के खुलासे के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़