प्रो (डॉ) श्याम शरण को मिला गौतम बुद्ध इंटरनेशनल अवार्ड ; बैंकॉक में किये गए सम्मानित

प्रो (डॉ) श्याम शरण को मिला गौतम बुद्ध इंटरनेशनल अवार्ड ; बैंकॉक में किये गए सम्मानित

CHHAPRA DESK –  जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अन्तर्गत कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज के हिंदी विभागाध्यक्ष, डॉ श्याम शरण को उनके शिक्षा और मानवीय सेवा में उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक कार्यों के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय गौतम बुद्ध सम्मान 2025 एवं अंतर्राष्ट्रीय देवनागरी सेवा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है. सम्मान स्वरूप उन्हें अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र दिया गया. यह सम्मान उन्हें धराधाम इंटरनेशनल, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन, यूनाइटेड गिल्ट फाउंडेशन यूके एवं एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सौजन्य से थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में इंडोनेशिया के राजा डॉ सुमपंद रथफट्टाया,

Add

मलेशिया के प्रिंस राडेन मास नगाबी, थाईलैंड के शिक्षा मंत्री डॉ मोनरूडी सोमार्ट, संत डॉ सौरभ पाण्डेय, डॉ सुनील दुबे एवं डॉ पूजा निगम के कर कमलों द्वारा दिया गया. इस इंटरनेशनल सम्मान से कमला राय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शरण को उनके सामाजिक निस्वार्थ सेवा, साहित्यिक योगदान और मानवता के लिए अतुलनीय समर्पण को इंटरनेशनल पहचान मिली है. विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 23 से 28 मई 2025 तक थाईलैंड के पटाया एवं बैंकॉक में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ- साथ भारत के गणमान्य 57 विभूतियों ने भाग लिया.

इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, धार्मिक नेता, अन्तर्राष्ट्रीय विद्वान और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों की भागीदारी रही. प्रमुख गणमान्य अतिथियों में इंडोनेशिया के महामहिम राजा जनरल ग्रैंड मास्टर प्रो दातो सेरी डॉ सुमपंद रथफट्टाया, थाईलैंड के शिक्षा मंत्री डॉ मोनरूडी सोमार्ट, बौद्ध धर्मगुरु फ्रा अचन विचान, मलेशिया के प्रिंस हिरह हे महाराजा पैंगन ड्यूक प्रिंस राडेन मास नगाबी, पेज-3 न्यूज पेपर यूएसए के मुख्य संपादक डॉ परमिंदर सिंह, डॉ नारायण यादव, संत डॉ सौरभ पाण्डेय, डॉ सुनील दुबे एवं डॉ प्रेम प्रकाश आदि शामिल थे.

बता दें कि इसके पूर्व डॉ शरण को कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है. डॉ शरण ने कहा कि यह सम्मान हमारा नहीं बल्कि यह सम्मान जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान है. साथ ही साथ सारण एवं गोपालगंज की धरती का सम्मान हैं. इस सम्मान से डॉ शरण ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ( बिहार ) का मान बढ़ाने के साथ ही अपने गृह जिला छपरा एवं गोपालगंज जिले का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है.

इनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो ( डॉ) प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी, प्रो (डॉ) नारायण दास, कुल सचिव, जेपीयू , कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) एच के पांडेय, महेंद्र महिला महाविद्यालय, गोपालगंज के प्राचार्या प्रो (डॉ) रुखसाना ख़ातून, प्रो (डॉ) कामेश्वर सिंह एवं अन्य शिक्षकगण, छात्र नेताओं तथा सारण एवं गोपालगंज के तमाम मीडिया बन्धुगण शामिल रहे.

Loading

48
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़