Dream-11 के नाम पर साइबर ठ’गी करने वाला अभियुक्त गि’रफ्तार

Dream-11 के नाम पर साइबर ठ’गी करने वाला अभियुक्त गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना अन्तर्गत अभिषेक पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प के संचालक बृजबिहारी चौरसिया के द्वारा दर्ज कराये गये गोपालगंज साइबर थाना काण्ड 11 / 2023 के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में ड्रिम-11 के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर अपराधी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव निवासी पियुष कुमार को सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अभियुक्त पियुष कुमार सिंह के विरूद्ध पुडुचेरी के मुथुक कृष्णा नाम के व्यक्ति के द्वारा पुदुचेरी साइबर थाना में प्रथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इन्हीं रूपये की लेन-देन के कारण खाताधारी के शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस गुजरात के द्वारा वादी का खाता होल्ड करा दिया गया था.

तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में शामिल ग्राम लोहिजरा थाना सिधवलिया जिला गोपालगंज से एक नाबालिग युवक को निरूद्ध किया गया है. दोनों से प्राप्त तथ्यों के आलोक में अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है. जिसमें कई साइबर अपराधियों की संलिप्ता पर अनुसंधान किया जा रहा है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़