CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता पाया गया. हालांकि इस मामले में मृतक के भाई का आरोप है कि उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाया गया है. उसके द्वारा बताया कि जब वह पेड़ पर चढ़ा तो रस्सी का फंदा फंसाया हुआ था. ऐसी स्थिति में उसे विश्वास है कि उसके भाई की हत्या कर उसको शव को पेड़ पर लटकाया गया है. क्योंकि रात्रि में वह फोन पर बाहर गया था.
मृत युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विरन टोला गांव निवासी विनोद राय का 18 वर्ष से पुत्र रंजन कुमार राय उर्फ करेजी बताया गया जो कि ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था. सूचना के बाद खैरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उस दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीती रात्रि उसे फोन आया था और वह घर से बाहर गया था. जिसके बाद वापस नहीं लौटा.
आज सुबह उन्हें सूचना पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि रंजन का शव बंगरा गांव में पेड़ से लटका हुआ है. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. वहीं मृतक के भाई मुकेश राय ने बताया कि वह जब पेट पर चढा तो देखा कि रस्सी को पेड़ में सिर्फ फंसाया हुआ था. जिससे उसे अंदेशा है की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है.