डीएसपी ने लूटा था छड़ लदा ट्रक ; 13.5 टन माल की 5 लाख में हुई थी डील

डीएसपी ने लूटा था छड़ लदा ट्रक ; 13.5 टन माल की 5 लाख में हुई थी डील

VAISHALI DESK –  वैशाली पुलिस ने बीते 20 नवंबर को सरिया लदे ट्रक लूट कांड का सफल उद्वभेदन करते हुए खुलासा किया है कि डीएसपी ने ही उस लूट की घटना को अंजाम दिया था. क्योंकि नहीं यह डीएसपी कोई और नहीं बल्कि शातिर अपराधी डीएसपी कुमार है. जिले के भगवानपुर थाना पुलिस ने डीएसपी कुमार सहित 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश 20 नवंबर को NH-22 से सरिया लदा ट्रक लूटने में शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से लूटा गया सामान, दो देसी कट्टे, चार कारतूस, 25 हजार रुपये और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

Add

ये बदमाश पटना, नालंदा और गया जिलों के रहने वाले हैं. वैशाली एसपी हरकिशोर राय के अनुसार ट्रक को ‘डीएसपी’ ने लूटा था. 27 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिली थी कि गोढ़िया चमन के पास आम के बगीचे में कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर पांच लोग भागने लगे. पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले. पकड़े गए तीन लोगों के नाम रमेश कुमार, कुंदन कुमार और मनीकांत कुमार उर्फ गणेश हैं. रमेश के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 25 हजार रुपये मिले. वहीं कुंदन के पास से भी एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला.

मणिकांत के पास से एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल मिला. पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने 20 नवंबर को NH-22 से सरिया लदा ट्रक लूटा था. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर यह लूट की थी. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छह और बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन्हीं में से एक डीएसपी कुमार भी है. इसके अलावा पुलिस ने अश्विनी कुमार, बंटी प्रसाद, शहजाद आलम, छोटे यादव और उपेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने माल को किया बरामद

पुलिस ने लूटी गई सरिया और ट्रक के कटे हुए पार्ट्स, इंजन और चेचिस बरामद कर लिए हैं. बरामद सरिया का वजन लगभग 13.5 टन है. इसका सौदा 5 लाख रुपयों में कर भी लिया गया था. पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं भागे हुए दो बदमाशों की पहचान हो गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

Uncategorized