
GOPALGANG DESK – गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत से एक युवक का शव बरामद किया है. जिसके बाद मृत युवक की पहचान जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तकियाबाड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय युवक गोरख साह के पुत्र रवि कुमार साह के रूप में पहचान हुई है. जो कि दुबई में रहता था और शादी के लिए गोपालगंज अपने घर आया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.

वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताते चलें कि रवि कुमार दुबई में नौकरी करता था. तीन भाइयों में सबसे बड़ा रवि शादी के लिए कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था. घर में शादी-विवाह की तैयारी चल रही थी. युवक की मौत से घर में कोहराम मचा है. वहीं इस मामले पर गोपालपुर के थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया रुपए की लेन-देन को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

![]()

