CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से दो सगी बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. पहली घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रेलवे लाइन से उत्तर बुढ़िया माई मंदिर के समीप हुई. जहां, पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हुई है. दोनों मासूम बच्चियों की पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत धओबवल गांव निवासी विनोद प्रसाद की 4 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी एवं 2 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विनोद प्रसाद घर में लड़ाई-झगड़े से तंग कर अपने पांच छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बुढ़िया माई मंदिर पर आकर रह रहा था. आज खेलते-खेलते उनकी दोनों मासूम बच्ची मंदिर के समीप पानी भर गड्ढे में चली गई. जिसके कारण देखते ही देख दोनों गहरे पानी में डूब गई और जब तक उन्हें पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला जाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में परिवार वाले दोनों को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों का मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में पंचनामा की प्रक्रिया की जा रही थी.
वहीं अन्य घटनाओं में मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव स्थित नदी में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी विनोद शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शर्मा के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह नदी की तरफ गया हुआ था, जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हुई है.
सूचना के बाद मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही चौथी घटना में जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नवादा गांव के समीप कुएं में डूबने से एक अधेड़ की मौत हुई है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह के 42 वर्ष के पुत्र राजू कुमार सिंह के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.