ARARIA DESK – बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में अपराधियों ने एक दुकान में घुसकर पूर्व पार्षद को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना राम मनोहर लोहिया पथ से काली मेला रोड जाने वाली सड़क के समीप की है, जहां पूर्व पार्षद का सैलून है. बताया जा रहा है कि सैलून में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दिया है. पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर को तीन गोली लगी है. बदमाशों ने मनोज ठाकुर को उस समय गोली मारी, जब वे सैलून खोलकर साफ सफाई कर रहे थे. जमीन खरीद बिक्री के विवाद में गोली मारने की बात सामने आ रही है.
घटना के बाद स्थानीय लोग गंभीर हालत में पूर्व पार्षद को आनन फानन में सबसे पहले फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्व पार्षद को तीन गोली मारी गई है. मनोज ठाकुर फारबिसगंज के वार्ड संख्या सात के निवासी हैं. उन्होंने संजय चौधरी नामक युवक पर दुकान में घुसकर गोली मारने का आरोप लगाया है. डॉक्टर के अनुसार पूर्व पार्षद के पेट में दो गोली और एक गोली कनपटी में लगी है. घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
मौके से पुलिस ने बुलेट का खोखा भी बरामद किया है. पुलिस की टीम आरोपी संजय चौधरी के घर पर भी दबिश दी. हालांकि आरोपी संजय चौधरी मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस ने उसके भाई को पूछताछ के लिए तत्काल हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी भी खंगाल रही है. घायल मनोज ठाकुर के भाई विजय ठाकुर ने बताया कि मनोज हर दिन की तरह दुकान खोलने के लिए घर से निकला था. दुकान खोलकर साफ सफाई में ही लगा था कि संजय चौधरी दुकान में घुसकर उनके भाई को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मनोज और संजय चौधरी मिलकर जमीन की खरीद बिक्री का काम करते थे. किसी प्लॉट की बिक्री को लेकर दोनों में तानातनी और झंझट हुआ था, जिसमें मनोज को संजय ने देख लेने की धमकी दी थी. फिलहाल परिजनों के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.