
SIWAN / GOPALGANJ DESK – बिहार के सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दूल्हा-दुल्हन के चलती गाड़ी पर फायरिंग किया है. जिसमे दुल्हा के दोस्त के हाथ में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिला के बाराचांप गांव से दारौंदा थाना क्षेत्र के उजाय गांव में बारात आयी थी. आज दुल्हन की विदाई की गई थी. दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी जैसे ही सिवान जिला अंतर्गत दरौंदा के रेलवे फाटक के समीप पहुंचा, पीछा कर रहे अपराधियों ने गाड़ी पर गोली चला दिया. जिसमें दूल्हे के दोस्त के दाएं हाथ के उंगली में गोली लगी है. हालांकि कार चालक कार तेजी से भागाया और कार सीधे महादेवा थाना परिसर में लेकर चला गया व घटना के बारे पुलिस को बताया. महादेवा थाना की पुलिस घायल को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया.

7 जुलाई को दुल्हन के भाई पर उसी जगह पर चली थी गोली
बता दें कि दरौंदा रेलवे फाटक के समीप उसी जगह पर 7 जुलाई को भी अपराधियों के दुल्हन के भाई अंशु यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. तब अंशु अपने बहन के शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहा था. उसके दाहिने गाल में गोली लगी है उसका पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. इस संबंध में लड़की के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने बेटा को लेकर पटना पीएमसीएच में इलाज कर रहे हैं. शादी के समय वह अपने घर पर भी नहीं थे. आज सुबह उन्हें सूचना मिली है कि आज फिर से उनके बेटी और दामाद के ऊपर गोलीबारी की गई है. उन्होंने कहा की कुछ अपराधी उनके पीछे पड़े हुए हैं. हालांकि घटना के कारण के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा.

क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में दरौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उसके भाई के ऊपर हुए गोलीबारी मामले में एक आरोपी ने सरेंडर किया है. अन्य के लिए छापेमारी जारी है. वही आज की घटना के बारे में कहा कि भाई के ऊपर हुई गोलीबारी और आज की घटना का तार जुड़ता हुआ दिख रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

![]()

