डुमरिया प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रमुख पलीता देवी के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद चली गई कुर्सी

डुमरिया प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रमुख पलीता देवी के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद चली गई कुर्सी

GAYA DESK – गया जिला अंतर्गत प्रखंड कार्यालय डुमरिया स्थित किसान भवन में प्रमुख संतोष कुमार एवं उप प्रमुख पलीता देवी के विरोध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. उच्च न्यायालय पटना के वाद संख्या सीडब्लुसीजी 2432/2024 में दिनांक 9 फरवरी 2024 पारित आदेश के आलोक में पिछले बैठक वाली अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने के उपरांत विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किया गया है. इस बैठक के अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति रामचंद्र सिंह ने किया.

अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के द्वारा सभी सदस्य के उपस्थित के लिए 1 घंटा इंतजार किया गया. जबकि डुमरिया में कुल 16 पंचायत समिति सदस्य में सिर्फ 9 सदस्य शामिल हुए. इंतजार के बाद प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विशेष बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट भूमि सुधार उप समाहर्ता के देखरेख में किया गया. कुल 16 सदस्य में से 9 सदस्य शामिल हुए हैं.

कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार के नेतृत्व में मत विभाजन के प्रक्रिया प्रारंभ किया गया. प्रखण्ड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9 वोट पड़ा और उप प्रमुख पलीता देवी के अविश्वास के पक्ष में भी 9 वोट पड़ा. सभी वोट वैध पाया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही डुमरिया प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का पद रिक्त हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया की जिला पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी एवम चुनाव आयोग को सूचना कर दिया गया है. जल्द ही चुनाव की तिथि निर्धारित किया जायेगा.

डुमरिया प्रखंड के समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने बताया कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही. उच्च न्यायालय ने 2 बार स्टे लगाया था. उन्ही के दिशा निर्देश पर बैठक की तिथि निर्धारित किया गया था. 2 बार अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था लेकिन रोक लगा था. इस बार भी कोर्ट में फाइल किया गया था लेकिन न्यायधीश ने सुनवाई नही की. इस अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर राजन पासवान, जितेंद्र कुमार, रवि सिंह, मोना खान, संजीत मालाकार, जितेंद्र प्रसाद सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने खुशी जाहिर किया है.

साभार: धीरज गुप्ता

Loading

56
Uncategorized