दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला किशोरी का शव ; पहुंची एफएसएल की टीम

दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला किशोरी का शव ; पहुंची एफएसएल की टीम

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत बरौली थाना क्षेत्र के ढाढ़वा गांव में एक किशोरी का शव उसके घर में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया.सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन कर रही है. मृतका जिले के बरौली थाना क्षेत्र के ढाढ़वा गांव निवासी स्व रामायण सिंह की 17 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी बताई गई है. बताया जाता है की वह अपनी दो बहन और एक भाई के अलावा मां के साथ घर पर रहती थी और एक किराना का दुकान चलाती थी. उसके द्वारा दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या किया गया है. ऐसा परिवार वालों का कहना है.

उन्होंने बताया कि एक भाई और एक बहन घर के बाहर दुकान पर मौजूद थे. उसी बीच उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और करकट नुमा घर में लगे बांस में अपने ही दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई. मृतका का भाई जब घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी प्रयास के बाद दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से झांक कर देखा तो सन्न रह गया. जिसके बाद उसके द्वारा शोर मचाया गया तो आसपास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम

जांच के क्रम में पुलिस के द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाया गया. सूचना मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही मौके से कई साक्ष्य को जब्त कर लिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.एफएसएल की टीम जांच कर रही है. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़