दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने बैठक में पदाधिकारियों को दिया टास्क

दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने बैठक में पदाधिकारियों को दिया टास्क

SARAN DESK –  दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने समाहरणालय सभा कार्मिक बैठक आयोजित की. जिसमें सभी पदाधिकारी को विधि व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि नई स्थापित होने वाली प्रतिमाओं के विसर्जन मार्ग का एसडीओ एवं एसडीपीओ स्वयं भौतिक सत्यापन करेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर, किसी भी तरह के आपत्तिजनक/अफवाहजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी. सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर सभी तरह की व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे.

Add

वहीं सभी आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से व्यवस्थित आयोजन हेतु अधिक से अधिक संख्या में एक्टिव वालंटियर्स को लगवाया जाएगा. भीड़ प्रबंधन, यातायात प्लान एवं पार्किंग को लेकर स्थानीय प्लान की पूर्व जानकारी सभी संबंधित को दी गई है. नगर निगम वहीं छपरा एवं सभी नगर निकायों में विशेष सफाई अभियान चलाकर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कर्तव्य स्थल पर अपनी प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.

वहीं रावण दहन वाले सभी स्थलों पर सुरक्षित दूरी पर बैरिकेडिंग तथा प्रवेश एवं निकासी हेतु अलग स्पष्ट रुट का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर , पुलिस उपाधीक्षक यातायात, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी जुड़े रहे.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़