CHHAPRA DESK – नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना को लेकर जलभरी करने गए एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने नदी में उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कुछ देर बाद जब उसे नदी से निकाला गया तो वह पूरी तरह अचेत था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथीश ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिर्चइया टोला निवासी स्वर्गीय नगीना राय के 48 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय के रूप में की गई.
इस घटना के बाद परिवार में पूजा का उत्सव मातम में बदल गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि कलश स्थापना को लेकर वह जल लेने के लिए शहर के तटीय इलाका रिविलगंज थाना अंतर्गत दिलिया रहीमपुर स्थित नदी पर गए थे. जहां, स्नान करने के दौरान ही वह गहरे पानी में चले गए और डूबकर उनकी मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.