CHHAPRA DESK- गरीबों का निशुल्क इलाज और ऑपरेशन किया जाना ही डॉक्टरों को दूसरे भगवान का दर्जा दिलाता है. जबकि, आजकल चिकित्सा का भी व्यवसायीरण हो चुका है. ऐसे में शहर के कुछ गिने चुने चिकित्सक और नर्सिंग होम ऐसे हैं जो कि समय-समय पर जरूरतमंद गरीबों का निशुल्क उपचार और ऑपरेशन भी करते हैं. ऐसा ही एक अस्पताल है छपरा शहर के गोपेश्वर नगर स्थित बालाजी हॉस्पिटल.
जिसके ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार के द्वारा समय-समय पर गरीब मरीजों का उपचार और ऑपरेशन कर एक मिशाल पेश की जाती है. इस बार उनके द्वारा एक गरीब के कूल्हे का निशुल्क सफल ऑपरेशन के साथ ही उसके दवा और भोजन तक का खर्च उठा रहे हैं. बता दे कि छपरा सदर अस्पताल के पूर्व कर्मी एवं तंगी के बाद गार्ड की नौकरी कर रहे हैं रविंद्र प्रसाद के गिरने के कारण उनके दाहिने कूल्हे की हड्डी छटक गई.
जिनका ऑपरेशन सदर अस्पताल में संभव नहीं. ऐसी स्थिति में निराश होकर वह ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार के निजी नर्सिंग होम बालाजी हॉस्पिटल पहुंचे. जहां, उक्त चिकित्सक के द्वारा उनके कूल्हे का निशुल्क ऑपरेशन के साथ दवा और भोजन का भी खर्च उठाया जा रहा है. ऑपरेशन के उपरांत मरीज रविंद्र प्रसाद में बताया कि उनके लिए तो डॉक्टर शैलेंद्र भगवान से कम नहीं है. उनके कूल्हे का निशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवा, भोजन और कमरे सब कुछ फ्री किया गया है.
वही उसके परिवार वालों ने भी चिकित्सक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है. वहीं डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अगर सामर्थ्य हो तो अत्यंत गरीब मरीजों की सेवा और आवश्यकतानुसार उन्हें निशुल्क उपचार अवश्य उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने यह ऑपरेशन भी सेवा भाव से किया है.