दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची से मिलने पहुंचे राजद विधायक ; कहा दुष्कर्मी को फांसी की सजा होनी ही चाहिए

दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची से मिलने पहुंचे राजद विधायक ; कहा दुष्कर्मी को फांसी की सजा होनी ही चाहिए

CHHAPRA DESK – सारण जिले के चर्चित मासूम बच्ची से बलात्कार मामला तूल पकड़ने लगा है. सड़क पर प्रदर्शन के बाद जहां बीते दिन कैंडल मार्च निकाला गया. वहीं आज राजद व सीपीएम विधायक पीड़ित बच्ची से मिलने के लिए छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे मांझी विधायक सत्येंद्र यादव व गड़खा विधायक सुरेंद्र राम ने पीड़ित परिवार से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. साथ ही जल्द कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया.

इस संदर्भ में पूछे जाने पर मांझी विधायक श्री यादव ने कहा की शहर के निजी स्कूल पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक घृणित अपराध है, जिसमे पुलिस को निष्पक्ष जांच कर कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अभियुक्तयो को सजा दिलानी चाहिए. वही कम से कम फांसी की सजा तो होनी ही चाहिए. वही विधायक ने पुलिसिया जांच व घटना में शामिल अभियुक्तों को बचाने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा जिस भी स्कूल में इस तरह की घटना हुई है उसे तत्काल बंद कर देना चाहिए. तीन साल की बच्ची के साथ यह घृणित अपराध किया गया है, जो कि अक्षम अपराध है. इस घटना की कल्पना तक नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कई स्कूल जो पूरी तरह से गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं, साथ ही छात्र-छात्राओं की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं उन्हें प्रशासन के द्वारा सील कर देना चाहिए.

विदित हो कि करीब एक पखवारा पूर्व जे0डी0 पब्लिक स्कूल में मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. हालांकि इस मामले की संज्ञान में आते ही सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा 25 सितंबर को शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नगीना सिंह कॉलोनी स्थित जे0डी0 पब्लिक स्कूल के संचालक पी0वी0 सिंह एवं स्कूली बस के खलासी जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह उर्फ शिव मोहन सिंह के खिलाफ महिला थाना कांड संख्या-65/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान हेतु 01 टीम गठित किया.

कांड के अनुसंधान के क्रम में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त पप्पू कुमार उर्फ शिव मोहन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वही स्कूल संचालक प्रियव्रत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़