CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी काली बिल्ला लगाकर कार्य किया. पेमेंट ना मिलने से नाराज चिकित्सक सोमवार को जहां काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करते हुए आंदोलन का अल्टीमेट दिया था तो वही उनकी मांगों को पूरा न होने के कारण आगे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी है. पेमेंट न मिलने से नाराज चिकिसको ने बताया कि 24 घंटे से ज्यादा के से व्यतीत हो चुके है अब तक स्वास्थ्य समिति के तरफ से किसी भी तरह की कोई भी पॉजिटिव प्रतिक्रिया नही दी गई है.
इमरजेंसी समेत ओपीडी व अन्य विभागों में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे है. इस संदर्भ में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ किशोर कुणाल ने बताया की दो दिनों का अल्टीमेट हम लोगों ने दिया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. जिसके बाद बुधवार से सोनपुर, हाजीपुर, छपरा सदर के सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश है. वही इस संदर्भ में चक्षु चिकित्सक डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि एक तरफ सरकार नए चिकित्सकों की बहाली नहीं कर रही है तो वही जो चिकित्सक पहले से अस्पताल में पदस्थापित हैं उन्हें भी नियमित समय पर पेमेंट नही मिल रहा है.
जिसको लेकर सभी चिकित्सकों ने आगामी हड़ताल का आवाहन कर दिया है. वही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा से मरीज़ों की भी परेशानी बढ़ेगी. अगर सभी चिकित्सक हड़ताल पर जाते हैं तो अस्पताल की विधि व्यवस्था चरमरा जाएगी. वही चिकित्सकों की मांग पूरी नही होती है तो बुधवार से पोस्टमार्टम, जांच, इमरजेंसी, ओपीडी समेत सभी विभागों पर साफ तौर पर असर दिखाई देने लगेगा. विदित हो कि पिछले कई दिनों से पेमेंट ना मिलने से नाराज चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी तैयार नहीं किया जा रहा है. इस दौरान डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ संजीव कुमार गुप्ता, डॉ पूजा सिंह, डॉ भारती सिंह, डॉ सुभाष.