CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ला में एक महिला ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ला निवासी विकास कुमार की 26 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद घर में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद उसके मायके वाले भी छपरा पहुंचे और इस घटना की सूचना पर पुलिस ने अर्थी से शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में मृत महिला के ससुराल वालों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
जिसके कारण उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन शव को अर्थी से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराये जाने की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. समाचार प्रेषण तक के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया जारी थी. परिजन दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. बता दें की बीते दिन भी सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक महिला एवं में किशोर समेत तीन लोगों के द्वारा खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त की गई थी.