CHHAPRA DESK – बिहार शिक्षा परियोजना, सारण के तत्वावधान में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक पब्लिक स्कूल में सफलता पूर्वक किया गया. इस कार्यशाला में 200 से अधिक सरकारी और निजी विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने सहभागिता की. सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य मुरारी सिंह ने सभी अतिथियों एवं समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ विकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया एवं समन्वयन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारी विवेक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप प्रदान किया. कार्यशाला में निम्नलिखित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया
जिसमे पंकज कुमार सिंह ने खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण, डॉ नवीन कुमार ओझा ने जैव विविधता का संवर्धन एवं जैव संसाधनों का सतत उपयोग, जितेंद्र कुमार ने खरपतवार का अध्ययन एवं उसका वैकल्पिक उपयोग, मयंक कुमार ने मिट्टी का संरक्षण एवं प्रबंधन, राजीव कुमार ने मौसम, जलवायु एवं कृषि पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं यशपाल कुमार सिंह द्वारा परियोजना रिपोर्ट की संरचना एवं प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई. इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना एवं पर्यावरणीय चेतना का विकास करना था. जिससे वे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रतियोगिता हेतु प्रभावशाली ढंग से तैयार हो सकें.