ईद, रामनवमी, चैती छठ एवं चैती नवरात्र के अवसर पर बजा डीजे तो होगी कार्रवाई ; डीएम व एसपी ने की पदाधिकारियों को दिया निर्देश

ईद, रामनवमी, चैती छठ एवं चैती नवरात्र के अवसर पर बजा डीजे तो होगी कार्रवाई ; डीएम व एसपी ने की पदाधिकारियों को दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  आगामी त्योहारों के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई. आसूचना संकलन हेतु तत्परता से कार्रवाई करने को कहा गया. विधि व्यवस्था को लेकर छोटी छोटी घटनाओं को भी संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. डीजे का उपयोग किसी भी सार्वजनिक अयोजन में प्रतिबंधित है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया. जुलूस के लिये लाइसेंस अनिवार्य है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया.

Add

जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को निर्देश दिया गया. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया गया. उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत भी कार्रवाई करने को कहा गया। सभी अनुज्ञप्तिधारी के शस्त्रों एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़