CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में नहर के पानी में डूबने से एक बच्ची समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरेया लाला टोला गांव स्थित नहर में डूबने से एक व्यवसायी की मौत हुई है. मृत व्यवसायी की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया लाला टोला निवासी पुण्यदेव सिंह के 34 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनजीत शौच करने के लिए नहर की तरफ गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह नहर के गहरे पानी में डूब गया। जब तक उसे नहर से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. जबकि दूसरी घटना में जिले के कोपा थाना अंतर्गत मानसर गांव में एक बच्ची की मौत डूबने से हो गई. मृत बच्ची की पहचान जिले की कोपा थाना अंतर्गत मानसर गांव निवासी अंबिका प्रसाद की 10 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में की गई. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली परिवार में कोहराम मच गया. वहीं संबंधित थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.