CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गढ़ स्थित शंकर किराना स्टोर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा नकद रूपये सहित हजारो रूपये का संपति चोरी कर ली गई है. इस मामले में पीड़ित दुकानदार शंकर प्रसाद रस्तोगी ने मशरक थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि मशरक-डुमरसन मुख्य पथ एनएच 227ए रामजानकी पथ स्थित शंकर किराना स्टोर के गेट का ताला तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गये तथा दुकान के गल्ला में रखे करीब 10 हजार रूपये नकद सहित
दुकान का समान करीब 20 हजार रूपये का चोरी कर चुपके से निकल गये. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रात में यहीं पर रहता हूं. कल बुधवार को मशरक अपने घर गया तो रात में रूक गया. बृहस्पतिवार को सुबह में आया तो देखा कि दुकान का दरवाजा खुला है. दुकान का समान तितर-बितर हुआ है. जिसके बाद उसके द्वारा इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की.