एक दिन में दो ह’त्या : छात्र की अपहरण के बाद तो गैरेज संचालक की गो’ली मा’रकर ह’त्या

एक दिन में दो ह’त्या : छात्र की अपहरण के बाद तो गैरेज संचालक की गो’ली मा’रकर ह’त्या

CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधी जहां बेलगाम हो चुके हैं. वहीं एक दिन में दो हत्या के बाद क्षेत्र वासियो में दहशत है. क्योंकि जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन एक छात्र का अपहरण किया गया और पुलिस उसे खोज नहीं पाई. जबकि उसी गांव स्थित सरसों के खेत से अपहृत छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. उस छात्र का शव अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ढ़ाले के उत्तर सरसो के खेत से बरामद किया गया है. खेत में शव होने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

जिसके बाद शव की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के छोटा झौंवा गांव निवासी बच्चाबाबू राय के 18 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार उर्फ भोला के रूप में की गई. शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दिया था.

अवतार नगर पुलिस ने हल्के में लिया अपहरण का मामला

इंटरमीडिएट के छात्र रमेश उर्फ भोला का अपहरण गांव से ही कर लिया गया. लेकिन इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी अवतार नगर थाना पुलिस केस को हल्के में लेती रही और नतीजा अगले दिन छात्र का शव गांव के ही खेत से बरामद किया गया. जबकि बीते दिन अचानक वह गांव से गायब होने पर उसके पिता ने अवतार नगर थाना में अपहरण की बात बताते हुए कांड संख्या 36/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अब छात्र का शव गांव के ही सरसों के खेत से बरामद किया गया. जिसके बाद परिवार वालों का आरोप है कि अगर पुलिस कार्रवाई करते हुए उसकी खोजबीन करती तो उसकी हत्या नहीं होती.

परिवार वालों ने बताया कि वह बीते दिन गुरुवार की सुबह आठ बजे से गायब था. घर वालो ने जब मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. घर वालों ने जब आस पास खोजबीन शुरु की गई. आज खोजबीन की तो पता चला कि बड़ागोपाल स्टेशन के समीप 25 नम्बर ढ़ाला के पास रेलवे ट्रेक के बगल मे उसका मफलर एवं चप्पल पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच खोजबीन शुरु की. उसी क्रम मे रेलवे ढ़ाले के उत्तर सरसो के खेत मे उसका शव पड़ा मिला.

जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. तब सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि आज सुबह जिले के डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार बाजार पर गैरेज संचालक बनारस राय के 46 वर्षीय पुत्र दिलीप राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृत गैरेज संचालक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभापुर रामचचक गांव निवासी बनारस राय का पुत्र था.

प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या का अंदेशा

इंटरमीडिएट के छात्र रमेश उर्फ भोला की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों के द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई होगी. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़