CHHAPRA DESK – छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय रसलपुरा खेल के मैदान पर श्याम सुंदर सिंह फाउंडेशन के द्वारा श्याम सुंदर सिंह स्मृति एकदिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे कुल नौ टीम स्टार क्लब छपरा, राजपुत स्पोटिंग क्लब इनई, छपरा क्लब श्याम चक, राजपुत स्पोर्टिंग क्लब मुकरेड़ा, कमल रिषी क्लब बसडिला, वॉलीबॉल क्लब फकुली, राजपुत स्पोर्टिंग क्लब बैजुटोला बलिया एवं सोनपुर की टीमों ने हिस्सा लिया.
सभी टीमों को हराकर फाइनल मे पहुंची मुकरेड़ा की टीम ने इनई की टीम को पराजित किया. विजेता टीम को पूर्व विधायक विनय सिंह एवं उपविजेता टीम को पूर्व विधायक ज्ञानचन्द मांझी ने शील्ड प्रदान किया. उक्त मौके पर श्याम सुंदर सिंह फाउंडेशन संरक्षक अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष शुभम सिंह उर्फ छोटू सिंह, सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, तकनीकी सहयोग सारण जिला वालीबाल संघ, सचिव अमित सौरव सारण जिला वालीबाल संघ उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सोनपुर सह अध्यक्ष सारण जिला वालीबाल संघ, पूर्व विधायक गड़खा सारण, विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार सिंह इंस्पेक्टर छपरा जंक्शन, प्रमोद कुमार भारतीय टीम कोच, संजय सिंह (सोनू सिंह) बिहार पुलिस डीजीपी टीम कोच, रमेश सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, विक्की सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, गौरव सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आदि शामिल रहे.