एक घर में पांच कोबरा सांप को देख गांव में ह’ड़कंप ; सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने सांप को पकड़ा

एक घर में पांच कोबरा सांप को देख गांव में ह’ड़कंप ; सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने सांप को पकड़ा

CHHAPRA DESK – छपरा सदर प्रखण्ड के डुमरी अड्डा गांव स्थित एक घर में एक साथ पांच कोबरा सांप को देख गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग कर्मी वहां पहुंचे और उस बंद घर से पांच कोबरा सांप को पकड़ा. जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी अड्डा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बबन सिंह के पुराने घर से जहरीले नाग सांप होने की जानकारी मिली.

जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. जिसके बाद छपरा से वन विभाग के एफएसबीओ मनीष कुमार के नेतृत्व मे एक टीम पहुंची और घर से एक-एक कर पांच नाग को सुरक्षित रुप से निकाला गया. जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गयी. बताते चलें कि बबन सिंह का वह घर बंद पड़ा हुआ था. आज वह लोग उस बंद घर में पहुंचे तो जहरीले सांपों को देखकर घर से भाग कर बाहर निकले. वहीं एक साथ इतने विषैले सांपों को देखकर आस-पास के ग्रामीण एवं गांव वालों में हड़कंप मच गया.

हालांकि उस घर के बंद रहने के कारण अभी तक पड़ोसियों को भी इसकी भनक नहीं लगी थी. वन विभाग कर्मियों द्वारा पांचो विषैले सांपो को पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. उक्त अवसर पर बबन सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमन कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, हर्ष राज सहित गांव के काफी लोग उपस्थित थे.

Loading

54
1
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़