एक पखवाड़े में यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया ₹80 लाख का जुर्माना तो 81 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त ; हड़कंप

एक पखवाड़े में यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया ₹80 लाख का जुर्माना तो 81 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त ; हड़कंप

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है. बीते एक पखवाड़े के अंतर्गत उनके द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/ भंडारण/निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-जून के प्रथम पखवाड़े में विशेष अभियान चलाकर कुल 572 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

जिसमें हत्या के कांड में-19, दहेज हत्या के कांड में-05, लूट में-04, डकैती में 05, आर्म्स अधि० में-06, हत्या के प्रयास में-05, अपहरण में 10, बलात्कार में-01, पॉक्सो में-02, अनु जाति/जनजाति में-13, पुलिस पर डमला के कांड में 08, आई०टी० अधि० में-03, खनन के कांड में 29, चोरी के कांड में 15 अन्य विशेष कांड में 22, मद्यनिषेध के कांड में 328, वारंट में 53 तथा अन्य कांडों के 44 अभियुक्त शामिल हैं.

वहीं इस अभियान में कुल 12,502 लीटर शराब, आग्नेयास्त्र-06, जिंदा कारतूस 22, मोटरसाईकिल 24, पिकअप-02, कार-06, ट्रक 48, ट्रैक्टर-04, नकद राशि-263200 रूपया, मोबाईल-21, साईकिल-01, अपहृता-13, गोली का पिलेट-02, धारादार हथियार-01, बैट्री-01, प्रेशर जक-01, फाइटर-01, डिटॉल-92 बॉक्स, डिस्प्रीन-28 पीस, LiV-52 सिरप-75 पीस, नाईसिल पाउडर-181 बॉक्स, फेविकॉल-148 बॉक्स, फेक फेविकॉल-1540 पीस, इन हेलर 22 बॉक्स, सोने जैसा आभूषण (लॉकेट-01.

 

झुमका-03. नथुनी-02 अंगूठी-03. सिकडी-01), चाँदी जैसा आभूषण (पायल 04 जोड़ा, लॉकेट-01. अंगूठी-01) जप्त / बरामद किया गया. जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 79,75,500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई. अवैध रूप से चल रहे देशी शराब की 81 भ‌ट्ठियो ध्वस्त कर लगभग 47000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब/पाश विनष्ट किया गया.

Loading

154
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़