सारण पुलिस ने एक पखवाड़े में 3244 स्थानों पर छापामारी कर 10762.345 ली० शराब जब्त करते हुए 449 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस ने एक पखवाड़े में 3244 स्थानों पर छापामारी कर 10762.345 ली० शराब जब्त करते हुए 449 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने जिलांतर्गत एक पखवाड़े में 3244 स्थानों पर छापामारी कर 10762.345 ली० शराब जब्त करते हुए 449 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 232 जगहों पर छापामारी की गई.

जिसमें 10 कांड एवं 09 सनहा दर्ज कर कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 386 लीटर देशी शराब, 7.20 लीटर विदेशी शराब, 6.50 ली० स्प्रीट, 04 मोटरसाईकिल, 02 स्कुटी जप्त किया गया. इस अभियान में कुल-07 शराब की भठ्‌ठी ध्वस्त कर लगभग 2150 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया.

उन्होंने बताया कि विगत 13 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 3244 स्थानों पर छापामारी कर 197 कांड एवं 147 सनहा दर्ज कर कुल 449 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 7477.10 लीटर देशी शराब, 3040.345 लीटर विदेशी शराब, 244.80 लीटर स्प्रीट, 17 गैस सिलेन्डर, 09 तसला, 13 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक, 06 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा, 02 टेम्पु, 04 स्कुटी, 24 मोटरसाईकिल, 03 ड्रम, 05 मोबाइल एवं नगद राशि-18,100 रु0 जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 165 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 94775 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़