CHHAPRA DESK – छपरा शहर में फर्जी नर्सिंग होम की बाढ़-सी आ गई है. लेकिन, ताज्जुब की बात यह है कि कुकुरमुत्ते की तरह उगे इन नर्सिंग होम पर ना तो अस्पताल प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन ही कार्रवाई कर पा रहा है. आज तो हद तब हो गई जब एक नर्सिंग होम में डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को बंद कर पिटवा दिया. उस दौरान उस मरीज के अन्य परिजन शोर मचाने लगे और लोगों के द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हंगामा के बीच पुलिस भी पहुंची लेकिन मामला मैनेज हो गया और किसी पक्ष के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई. बताया जा रहा है कि मढौरा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी गोरख राय की पत्नी प्रभावती देवी को शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक के समीप स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पैसे लेने देन और रिपोर्ट मांगने को लेकर उठे विवाद में चिकित्सक के द्वारा अपने कर्मियों के साथ मिलकर उस मरीज के परिजनों की पिटाई करवा दी गई. बाद में पुलिस के आने पर मामला को मैनेज कर लिया गया.
वहीं, दूसरी घटना बीते 27-29 जुलाई की है, जहां शहर के छपरा क्लब, बस स्टैंड के समीप स्थित एक निजी अस्पताल की है, जहां उपचार के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर जिले के डुमरी अड्डा, नेहाल टोला गांव निवासी जीउत राय का 16 वर्षीय पुत्र राजा कुमार बताया गया. परिजनों के अनुसार उसे पेट दर्द के शिकायत के बाद वहां भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई थी. जिसके बाद परिजनों के हो-हंगामा के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी लेकिन बाद में पैसे का लेनदेन कर इस मामले को सालटा लिया गया था. जिसके कारण पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.