CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है. गड़खा में चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बीती रात गड़खा बजार के दो अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटना हुई है. पहली घटना गड़खा बजार स्थित जे पी ज्वेलर्स की है, जहां चोरों ने गैस कटर से गेट और शटर काटकर लगभग 5 किग्रा चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गई है. वहीं गड़खा-छपरा रोड स्थित भारत टायर सेंटर दुकान का ताला तोड़कर 8500/- नकद की चोरी कर ली गई है.
सुबह जब लोगों की नींद खुली तो देखा कि गैस कटर से दुकान का ताला व शटर काट कर चोरी कर ली गई है. इस घटना के बाद व्यवसाईयों का आक्रोश फूट पड़ा और व्यवसाईयों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दुकानदारों का आरोप था कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन ना तो किसी चोरी मामले का उद्भेदन हो रहा है और ना ही किसी चोर की गिरफ्तारी ही हो रही है. ऐसी स्थिति में वे लोग अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया. बताते चलें कि गड़खा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. बीते दिन भी दो-तीन दुकानों का ताला काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में पुलिस अभी जांच कर ही रही है तब तक चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.