CHHAPRA DESK – सारण में फिर दहेज लोलुप ससुराल वालों ने एक फिर एक नवविवाहिता की रस्सी से फंदा बनाकर उसकी हत्या कर दी है. मामला सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां मृत महिला की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी धीरज सिंह की 22 वर्षीय पत्नी खुशी कुमारी के रूप में की गई है. जो कि तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार निवासी दिलीप सिंह की पुत्री थी.
इस संबंध में मृत विवाहिता के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 21 मार्च को उनके द्वारा अपनी बेटी की शादी धूमधाम से इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र धीरज सिंह से हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज के साथ की गई थी. शादी के बाद बाइक के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. वहीं उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वह कमाकर बाइक खरीद कर दे देंगे. इसी बीच उनकी बेटी की हत्या ससुराल वालों के द्वारा की गई है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि रस्सी या पतले तार से उसका गला घोटकर उसे मारा गया है. फिलहाल सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद मृतका के मायके वालों में मातम छाया हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.