एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के प्रतिशोध में फिर चली गोली ; दो व्यक्ति गंभीर

एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के प्रतिशोध में फिर चली गोली ; दो व्यक्ति गंभीर

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के नयागांव थानान्तर्गत महदली चक फोर लेन के समीप दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट के बाद हुई फायरिंग में दो व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गये. जिन्हें आनन-फानन में सोनपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी में सोनपुर थाना क्षेत्र के ईस्माइलचक गांव निवासी परमेश्वर राय का पुत्र सचिन कुमार एवं परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी शम्भू राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल है. इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नयागांव थाना पुलिस टीम द्वारा जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल सोनपुर में भर्ती करवाया गया,

जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं नयागांव थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओ की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के संबंध में नया गांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर फायरिंग की गई है. जिसमें दो लोग जख्मी है. उन्होंने बताया कि सचिन के पैर में गोली लगी है. इस मामले में पीड़ित के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एक वर्ष पूर्व हरिहर साह के पुत्र की सोनपुर में हुई थी हत्या

आज नयागांव थाना अंतर्गत महदलीचक फोरलेन के समीप एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर सोनपुर थाना क्षेत्र के ईस्माइलचक गांव निवासी परमेश्वर राय का पुत्र सचिन कुमार एवं परसा थाना क्षेत्र के ऊपर सोना निवासी दीपक कुमार को जख्मी किया गया था. जिसको लेकर सचिन के बयान पर नया गांव थाना क्षेत्र के ईस्माइलपुर निवासी हरिहर साह एवं निलेश साह सहित अन्य को इस फायरिंग के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि हरिहर साह के पुत्र की एक वर्ष पूर्व सोनपुर थाना क्षेत्र में हत्या हुई थी. जिसमें, सचिन व अन्य हत्याभियुक्त बनाए गए थे. इस विवाद व फायरिंग को एक वर्ष पूर्व में की गई हत्या का प्रतिशोध लेना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़