CHHAPRA DESK – सारण जिले के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय के समीप से एक अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की. जिसके बाद उस व्यक्ति की पहचान वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय राजेंद्र राम के 50 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में की गई. पहचान के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे. जिसके बाद हरिहरनाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. समाचार प्रेषण तक उस व्यक्ति के मृत्यु का कारण पता नहीं चल सका है. अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है. जिसके उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि उसे व्यक्ति का शव हरिहरनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला रोड स्थित एक हाई स्कूल के समीप से बरामद किया गया हैं.
वहीं दूसरी घटना में सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग, एच -73 पर अनियंत्रित वाहन की चपेट बनाने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृत वृद्ध की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुरलीपुर गांव निवासी राजकुमार नट के 59 वर्षीय पुत्र बद्रीनाथ के रूप में की गई. इस सूचना के बाद घर वालों में रोना-पीटना लग गया. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने गांव पैदल सड़क मार्ग से लौट रहे थे.
उस बीच गांव के समीप एस एच-73 पर किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.