CHHAPRA DESK – सारण जिले के पहलेजा थाना अंतर्गत जेपी सेतु के पोल संख्या 12 और 13 के मध्य रेलवे लाइन से नीचे गार्डन में एक व्यक्ति का शव लटकते हुए पाया गया. इसकी जानकारी तब हुई जब पेंट करने के लिए मजदूर उतरे थे. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही पहलेजा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोल से उतरवाया जिसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. उसके शरीर और चेहरे पर जख्म के निशान भी बने हुए हैं.
जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मारपीट कर हत्या के बाद उसके शव को जेपी सेतु के रेलवे पुल के पाया संख्या 12-13 के नीचे गार्डर से रस्सी के सारे लटका दिया गया था. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. फिलहाल जांच जारी है. वही शव की पहचान को लेकर पुलिस प्रयास में जुटी है. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो सकेगा.