एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत ; परिवार वालों ने बताया सड़क दुर्घटना

एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत ; परिवार वालों ने बताया सड़क दुर्घटना

CHHAPRA DESK- सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेजा बाजार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव निवासी स्वर्गीय अवध सिंह के 41 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह के रूप में की गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हालांकि उस व्यक्ति के मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं परिवार वाले उसे सड़क दुर्घटना करार दे रहे हैं.

इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या किस प्रकार. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

48
Uncategorized