एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने बताया सर्पदंश; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने बताया सर्पदंश; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना अंतर्गत बहरौली गांव में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. मृत व्यक्ति जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी स्वर्गीय इंद्रदेव ठाकुर के 74 वर्षीय पुत्र हीरालाल ठाकुर बताए गए हैं. बताया जा रहा है उन्हें मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां मौत हुई है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि सांप के काटने से मौत हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि मौत संदेहास्पद है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है.

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. इस संबंध में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उनके दाहिने हाथ के कलाई से हल्का खून आया था. हो न हो मौत का कारण सांप का काटना ही है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़