CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची को कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ की. उस दौरान शव की पहचान ग्रामीणों के द्वारा की गई. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी राजू ठाकुर के रूप में की गई, जो कि कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी होटल में काम करता था. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला ठंड लगने से मौत का बताया जा रहा है. हालांकि इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई है या किसी और कारण से. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वैसे कोपा थाना पुलिस के द्वारा भी प्रथम दृष्टया मामला ठंड से मौत का बताया गया है. इस मामले में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के द्वारा बताया गया कि वह कोपा थाना अंतर्गत किसी होटल में रहकर काम करता था. उसकी मौत कैसे हुई, पता नहीं. पुलिस द्वारा सूचना के बाद वे लोग पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे तो उनके द्वारा शव की पहचान की गई.