CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नबीगंज मोहल्ला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई है. मृत युवक शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नवीगंज मोहल्ला निवासी सोहन राय का 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बताया गया है. फिलहाल हत्या के सही कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहल्ले के ही चार-पांच लड़कों के द्वारा उसे ले जाकर खिलाया-पिलाया गया और बात-बात में ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर मार डाला गया. हालांकि मोहल्ले के कुछ लड़कों के द्वारा इस घटना की सूचना उसके मां को दी गई. सूचना के बाद उसकी मां मौके पर पहुंची तो चार-पांच लड़के उसके पुत्र को ईंट-पत्थर से कूच रहे थे. मृतक की मां ने बताया कि वह पहुंची तो मोहल्ले के कुछ लोग उसके पुत्र को ईंट-पत्थर से कूच रहे थे.
वही, एक युवक ने उसके सिर पर बड़ा सा पत्थर उठाकर पटक दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने नवीगंज मोहल्ला में सड़क जाम का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं उनकी सूचना के बाद एएसपी राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिवार वालों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया. काफी प्रयास के बाद परिजन सड़क जाम हटाए. लेकिन समाचार प्रेषण तक परिवार वालों के आक्रोश के कारण शव को नहीं उठाया जा सका है.