
CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत दफ्तरपुर मेहरौली गांव में स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गई. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के मेहरौली दफ्तरपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय का 23 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय बताया गया है. हालांकि, गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.

जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई ने बताया कि घर के समीप विद्युत पोल के संपर्क में आने से उसका भाई अचेत हो गया और वह लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

![]()

