दबंगों ने एक युवक को चा’कू घों’पकर किया गंभीर ; रेफर

दबंगों ने एक युवक को चा’कू घों’पकर किया गंभीर ; रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत धवरी गोपाल गांव में दबंगों के द्वारा एक युवक को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसे आनन-फानन में उसे सहाजितपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. चाकू लगने से जख्मी युवक जिले के मशरक थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल गांव निवासी झूलन महतो का 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बताया गया है, जिसके पेट में चाकू लगी है. जख्मी युवक का उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि वह शौच के लिए खेत की तरफ गया था,

जहां पहले से घात लगाए गांव के शराब धंधेबाजों के द्वारा उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया. वही जख्मी के पिता झूलन महतो ने बताया कि गांव में शराब बेचने वाले कुछ युवकों के साथ सुनील की कहासुनी हुई थी.जिसमें एक युवक दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और उसने अपने साथियों से मिलकर उसके ऊपर चाकू से हमला किया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में रात्रि होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. उन्होंने कहा कि इस वक्त को सट्टा की सुनील के इशारे पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़